दीपक कुमार त्यागी/हस्तक्षेपए, स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। आज मंगलवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने राजनगर स्थित आवास पर राम मंदिर दर्शन के लिए गाजियाबाद से गई ट्रेन के कोच अध्यक्षों के साथ चाय पर चर्चा की। इस चर्चा में उपस्थित लोगों जनरल डॉक्टर वीके सिंह का आभार व्यक्त किया।
यहां आपको बता दें कि बीते 28 फरवरी को गाजियाबाद की धरती से अयोध्या धाम में भगवान श्री राम मंदिर में राम लल्ला के दर्शन के लिए जनरल डॉक्टर वीके सिंह के सौजन्य से एक ट्रेन भेजी गई थी, जिसमें गाजियाबाद के लोगों को दर्शन के लिए भेजा गया था। उस ट्रेन में सभी लोगों के ध्यान के लिए विशेष कोच अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी आज उन्ही के साथ यह चाय पर चर्चा आयोजित हुई। सभी क्षेत्रवासियों ने जनरल डॉक्टर वीके का आभार व्यक्त किया।