
सिसवा बाजार-महाराजगंज। आज ईद-उल-अजहा के मौके पर सिसवा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ईदगाह व मस्जिदों पर पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी।
पूरे देश में आज ईद-उल-अजहा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, ऐसे में आज सुबह ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई।
इस दौरान सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जयसवाल जैनी छपरा स्थित ईदगाह, बड़ी मस्जिद व मीर शिकारी मोहल्ला मस्जिद के साथी नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य मस्जिदों पर पहुंचे और मुस्लिम भाइयों से मुलाकात कर उन्हें ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।