मुंबई। मुंबई के पॉश मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक सरकारी छात्रावास में 19 वर्षीय युवती मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया, च्च्मामले में संदिग्थ आरोपी ओम प्रकाश कनौजिया (30) छात्रावास से फरार था। उसका शव चरनी रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिला। संभावना है कि वारदात के बाद उसने आत्महत्या कर ली।ज्ज् कनौजिया 15 साल से पुलिस जिमखाना के पास सावित्री बाई फुले गर्ल्स छात्रावास में गार्ड था।
Girl found dead in hostel, fear of murder after rape
छात्रा महाराष्ट्र के विदर्भ की रहने वाली थी और बांद्रा के सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर से छात्रा लापता थी और छात्रावास की चौथी मंजिल पर उसके कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जब उसके कमरे का ताला तोड़ा तो युवती का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। छात्रावास से गायब संदिग्ध आरोपी कनौजिया की खोजबीन शुरू की गई तो उसका शव रेलवे स्टेशन पर मिला।