सिसवा बाजार-महराजगंज। भारत नेपाल बार्डर पर दिन रात बार्डर की रखवाली कर रहे हमारे देश के एसएसबी जवानों को आज सिसवा बाजार स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के बच्चियों ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर झुलनीपुर बीओपी कैम्प पर पहुँच कर SSB निरीक्षक राजीव कुमार व अन्य जवानों के कलाई पर राखी बांधी तथा तिलक लगाकर व मीठा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान राजीव कुमार ने बच्चियों के इस कार्य की प्रसंशा की और कहा की इससे हमलोगों का मनोबल और बढ़ता है।
कार्यक्रम में एसएसबी जवान महेंद्र चौधरी व सुनील के साथ रवि प्रताप सिंह,सत्या उपाध्याय ,भारती चौहान, रमेश कुमार, अम्रीषा, एश्वर्य लट, भव्या सिंह, ऋचा पाण्डेय,जैनब आदि उपस्थित रहे।