August 10, 2025
स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की छात्राएं पहुंची SSB कैंप व कोठीभार थाना, बाँधी राखी

सिसवा बाजार – महराजगंज। भारत नेपाल बार्डर पर दिन रात बार्डर की रखवाली कर रहे हमारे देश के एसएसबी जवानों को आज सिसवा बाजार स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के बच्चियों ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर पथलहवा बीओपी कैम्प पर पहुँचकर एसएसबी अभय कुमार यादव व अन्य जवानों के कलाई पर राखी बांधी तथा तिलक लगाकर व मीठा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की छात्राएं पहुंची SSB कैंप व कोठीभार थाना, बाँधी राखी

अभय कुमार ने बच्चियों के इस कार्य की प्रसंशा की और कहा की इससे हमलोगों का मनोबल और बढ़ता है I
कार्यक्रम में एसएसबी सोनवाल, कुंवर सिंह व अक्षय लाल के साथ रवि प्रताप सिंह, संजय सिंह, भारती चौहान, गोबिंद यादव, ऋचा, प्राची, रूचि, शायरा, अनग्या आदि उपस्थित रहे।

स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की छात्राएं पहुंची SSB कैंप व कोठीभार थाना, बाँधी राखी

वहीँ दुसरी ओर विद्यालय के छात्राओं ने थाना कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों को राखी बांधी, तिलक लगाकर एंव मीठा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चियों के इस कार्य की प्रसंशा की एंव छात्राओं से वादा किया कि जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम उपस्थित होंगे।

स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की छात्राएं पहुंची SSB कैंप व कोठीभार थाना, बाँधी राखी

कार्यक्रम में अतिरिक्त निरीक्षक धनन्जय राय, एस आई भगवान यादव, दीवान प्रभात राय व कास्टेबल सतीश यादव के साथ विद्यालय के उमेश यादव, प्रिया सिंघानिया, अशोक, श्रेया, प्रिया, सुधीक्षा, आराध्या, यामिनी एवं आर्ची आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!