
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय सहित उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और तिलक लगाकर एंव मीठा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बच्चियों के इस कार्य की प्रसंशा की एंव छात्राओं से वादा किया कि जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम में प्रभुनाथ तिवारी व देवेन्द्र सरोज के साथ विद्यालय के शिवकुमार चौरसिया, मधुमिता, प्रतिभा, अशोक, ओमी, कृतिका, इशिका, सबेनूर, आचल, आस्था, प्राची, आंशी, सौम्या, कली, श्रेया आदि उपस्थित रहे।