December 22, 2024
गन्ना किसानों के लिये खुशी की खबर, सिसवा IPL चीनी मिल ने 8 करोड़, 50 लाख रुपये भेजा गन्ना मूल्य का भुगतान

सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर स्थित IPL चीनी मिल अपने पेराई सत्र 2023/24 की शुरुआत में के बाद 3 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है।

गन्ना किसानों के लिये खुशी की खबर, सिसवा IPL चीनी मिल ने 8 करोड़, 50 लाख रुपये भेजा गन्ना मूल्य का भुगतान

चीनी मिल यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताएं कि आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार अपने पेराई सत्र 2023/24 जिसका शुभारंभ 20 नवंबर को हुआ था, 20 नवंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक खरीदे गए कुल गन्ना मूल्य 8 करोड़, 50 लाख रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार विभाग व चीनी मिल द्वारा संचालित एस्क्रो अकाउंट में भेज दिया गया है, ताकि कृषकों की आगामी फसल गेहूं/आलू तैयारी के साथ अपनी आवश्यकताओं को समय से पूरा कर सके।

गन्ना किसानों के लिये खुशी की खबर, सिसवा IPL चीनी मिल ने 8 करोड़, 50 लाख रुपये भेजा गन्ना मूल्य का भुगतान

प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने समस्त कृषकों से कहा की चीनी मिल उनके सहयोग से इस पेराई सत्र में चीनी मिल को आवंटित समस्त गन्ने की ससमय पेराई कर समय से गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए कटिबद्ध है।
इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि किसान पर्ची एसएमएस प्राप्त होने के पश्चात ही गन्ने की कटाई कराए तथा निर्धारित समय में चीनी मिल को आपूर्ति कर दे, आगामी गन्ना बुवाई हेतु गन्ना प्रजाति Cos 13235, Colk 14201 एवं Co 15023 के गन्ना बीज चीनी मिल कार्यालय/ परिषद में संपर्क कर बीज बुक करा दें, बीज पहले आओ पहले पाओ पर ही उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!