Gorakhpur: Now action taken on Pipraich SHO, SSP suspended
गोरखपुर। पिपराईच थाना के थानेदार को एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने निलंबित कर दिया, आरोप है कि अवैध रूप से एक शख्स को थाने पर बैठाया गया था, अभी कल ही 25 हजार रूपये के मामलो में एक दरोगा व एक सिपाही को निलंबित करने के साथ ही मामला दर्ज किया गया था, ऐसे में थानेदार पर हुई कार्यवाही से हड़कम्प मच गया है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा कि अवैध रूप से एक शख्स को थाने पर बैठाए जाने के आरोप में इंस्पेक्टर उमाशंकर कुशवाहा को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।