December 23, 2024
Gorakhpur: विजयदशमी पर निकली पारंपरिक शोभायात्रा, फिर दिखे सौहार्द के रंग

गोरखपुर। विजयदशमी के अवसर पर गोरखपुर में निकलने वाली विशाल पारंपरिक शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का चौधरी बिल्डिंग के सामने पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ, गोरखपुर पर परंपरागत रूप से पसमांदा समाज, बुनकर समाज और अकादमी के सदस्यों के साथ अभिनंदन किया।

उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री जी का फूल मालाओं से अभिनंदन व स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर योगी आदित्यनाथ जी ने भी सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।

इस अवसर पर हाजी अयाज़ अहमद , चौधरी रुकनुद्दीन, चौधरी रजिउदीन,चौधरी मोहम्मद ज़ैद, चौधरी अहमद, चौधरी मोहम्मद अनस, चौधरी मोहम्मद उमैर, चौधरी हाफिज हमज़ा के साथ साथ नाफ़िज़ अहमद, खैरुल वरा,मोइनुद्दीन बेग, हाजी राजू, सेराज अहमद, बुनकर नेता फैज़ुल हसन , मो. ज़हीन, वसी अहमद, नसीम अख्तर, महफूज़ आलम, जुनैद अहमद व मेराज अहमद आदि उपस्थित रहे। स्वागत समारोह के उपरांत शोभायात्रा ने आगे के लिए प्रस्थान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!