January 23, 2025
Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में खाद्य सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Gorakhpur । सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर में ‘खाद्य सुरक्षा जागरूकता’ विषय पर रा0से0यो0 द्वारा गुरूवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन प्रो0 निधि लाल, ए0एन0ओ0 एन0सी0सी0, 15 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन, सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर ने कहा कि सभी लोगों के पास हर समय पर्याप्त सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए भौतिक एवं आर्थिक पहुँच उपलब्ध कराना एवं खाद्य सुरक्षा के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में खाद्य सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम के खाद्य सुरक्षा जागरूकता के अन्तर्गत बताया कि खाद्य असुरक्षा सबसे अधिक पीड़ित होने वाले परम्परागत दस्तकार, छोटे-मोटे काम करने वाले और बेसहारा व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित है।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रोहित श्रीवास्तव ने किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 (श्रीमती) नीतू श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में खाद्य सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Gorakhpur- A program was organized on food safety awareness at St. Andrews College

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 (श्रीमती) ई0सी0 दास, रा0से0यो0 के दिव्यांश दुबे, यशी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय सहित सभी स्वयंसेवको / स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!