Gorakhpur । ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी ने ( बारह रवी-उल- अव्वल ) जश्न -ए- ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी के मुतवल्लियों और रोशन चौकी के फनकारों को खूनीपुर चौक पर लगे मंच के माध्यम से कमेटी के अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी की उपस्थिति में इस्तकबाल किया गया। जिसमें शहर से निकलने वाले सभी जुलूसों के मुतवल्लियों और रोशन चौकी (चिंडोल) के फनकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यक्रम के अतिथि अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, पूर्व महापौर प्रत्याशी नवल किशोर नाथानी, ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के संगठन सचिव मुश्ताक हसन, ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान, महासचिव असरार आलम, शीश महल दरगाह, जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी, वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, इंडिया खबर के पत्रकार नवेद आलम व रफ़ी अहमद, डॉ. जुनेद आलम खान, गुफरान खान, इजहार हुसैन, मेराज हुसैन, सेराज हुसैन, शादान हुसैन, मुक्ताद्दीर, मुहम्मद युनूस, आकिब अंसारी, गुलज़ारी यादव, शिवम् अग्रहरी, गणेश मद्देशिया, पत्रकार इरफ़ान सिद्दीकी, तनवीर अहमद आजाद, जावेद आलम, आजम, मुन्ना आदि लोग शामिल थे।