June 23, 2024
Gorakhpur Cantt-Valmikinagar- गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Gorakhpur Cantt-Valmikinagar rail line doubling work, PM Modi will lay the foundation stone

Gorakhpur Cantt-Valmikinagar बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बेतिया में लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, इस दौरान यूपी और बिहार को जोड़ने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की प्रमुख लाइन गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर का भी शिलान्यास होगा।

Gorakhpur Cantt-Valmikinagar- गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

बताते चले बीते सितंबर में गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रूट के दोहरीकरण को मंजूरी मिली थी, गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर के दोहरीकरण का कार्य 1269.8 करोड़ रुपये से तीन साल में पूरा होना है] 16 बड़े और 38 छोटे पुल बनेंगे। जिससे ट्रैक क्षमता बढ़ जाएगी। वहीं यात्री ट्रेनों के अलावा 15 प्रतिशत अतिरिक्त मालगाड़ियों का संचालन भी हो सकेगा। वाल्मीकिनगर से मुजफ्फरपुर तक पहले से ही दोहरीकरण कार्य चल रहा है। कैंट-वाल्मीकिनगर का कार्य पूरा हो जाने से यह पूरा रेलखंड दोहरीकृत हो जाएगा।

Gorakhpur Cantt-Valmikinagar- गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

इसके अलावा नरकटियागंज-गौनाहा गेज परिवर्तन और बेतिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी के बीच दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां तक 62 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!