Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा जिला गंगा समिति, गोरखपुर के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘इको टूरिज्म एक टिकाऊ प्रक्रिया है’ विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ0 हरेंद्र सिंह, एस0डी0ओ0 गोरखपुर वन प्रभाग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पर्यटन में हमेशा वहां के इकोसिस्टम को बिना प्रभावित किए हुए आनंद लेना है। पर्यटन हमेशा पर्यावरण अनुकूल ही होना चाहिए। विकास एक सतत प्रक्रिया है। आप युवा हैं और आपके ऊपर पर्यावरण को संरक्षित करने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी आशीष जायसवाल नदियों को कैसे स्वच्छ रखें इसके बारे में विस्तार से बताया। जिला पर्यावरण समिति की समन्वय मोनिका पांडेय ने वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली अमृता यादव, द्वितीय पुरस्कार भास्कर पांडेय व तृतीय पुरस्कार सौम्या चैरसिया को मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अतिथियों के सामने प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने रेड रिबन क्लब के बैनर तले स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल क्लब के नोडल अधिकारी डॉ0 जे0के0 पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ई0सी0 दास ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नीतू श्रीवास्तव सहित सभी स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।