गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा विधिक सेवा दिवस ( 09 नवम्बर ) के अवसर पर विधिक सहायता केन्द्र सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों में सराहनीय सहयोग प्रदान किये जाने पर विधिक सेवा केन्द्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को जनपद न्यायाधीश राज कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ अन्य न्यायाधीशों की भी उपस्थिति रही। यह प्रशस्ति-पत्र दिनांक 14-11-2025 को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डी0 राजकुमार ने विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विधिक सहायता केन्द्र के स्वयंसेवकों को भी शुभकामनाएं दी।


