Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय, गोरखपुर में सफाई अभियान और मरीजों की स्वयंसेवकों द्वारा सहायता की गयी। यह स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से प्रारम्भ होकर 02 अक्टूबर तक स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकों द्वारा चलाया जा रहा है।
डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता जीवन है और स्वच्छ रह कर ही हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा। इसी उद्देश्य को लेकर के हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम का आगाज किया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर ई0सी0दास तथा डॉ0 रोहित श्रीवास्तव ने स्वच्छता के प्रति स्वयंसेवकों को जागरुक करते हुए स्वयंसेवकों के साथ खुद सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा जिला चिकित्सालय, गोरखपुर परिसर की साफ-सफाई की।
सफाई अभियान रा0से0यो0 के भास्कर पाण्डेय, दिव्यांश दुबे, यशी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय, अंकिता गुप्ता, आकाश मिश्रा सहित सभी स्वयंसेवको / स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।