February 21, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन निकाली गई नशा मुक्त जागरूकता रैली

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 18 फरवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक किया गया है।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन निकाली गई नशा मुक्त जागरूकता रैली

विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्त समाज जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको प्रतिक श्रीवास्तव, ब्रॉच मैनेजर, सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज शाखा, इंडियन बैंक गोरखपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया, तदोपरान्त जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई की और रोगीयों की सेवा करने की शपथ दिलायी गयी। उसके पश्चात वृहद पैमाने पर कालेज के प्रांगण की साफ-सफाई स्वयंसेवकों द्वारा की गई।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन निकाली गई नशा मुक्त जागरूकता रैली

प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह एवं प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव द्वारा उन्हें शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन निकाली गई नशा मुक्त जागरूकता रैली

स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यक्तिगत अनुभव बाँटे। भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में कॉलेज के विधि विभाग के प्रोफेसर मो० तनवीर आलम ने स्वयंसेवकों को साइबर लॉ, उसके महत्व, प्रकार और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी जिसकी स्वयं सेवकों ने बहुत सराहना की।
इस अवसर पर साकिब, पीयुष, अलताफ, दिव्याशं सहित कॉलेज के कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!