
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में सेवा पखवाड़ा 2025 के कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज बृहस्पतिवार को कल्चरल क्लब द्वारा ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत’ थीम आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रथम स्थान ऋषभ सिंह, द्वितीय स्थान अतुल कुमार यादव तथा तृतीय स्थान सौम्या शर्मा को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार चांदनी परवीन, आंचल गुप्ता तथा मरियम फातिमा को दिया गया।
निर्णायक के रूप में रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एस0 डी0 शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव तथा भूगोल विभाग की डॉ सुनीता पाॅटर ने कार्य किया। प्रतियोगिता के पश्चात कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डी0 राजकुमार के हाथों विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
ज्ञात हो यह प्रतियोगिता शासन द्वारा आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों के चयन के लिए थी। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन कल्चरल क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर जे0 के0 पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर आकाश चांदनी, खुशी आदि स्वयंसेवकों के साथ ढेरों संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।