Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता’ विषय पर रा0से0यो0 द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अन्तर्गत बताया कि वर्तमान समय में यह आभासी दुनिया पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है और कोई चाह कर भी इससे अछूता नहीं रह सकता है। ऐसी परिस्थिति में इसके विषय में जानकारी और सतर्कता बेहद जरूरी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन0के0 श्रीवास्तव, गणित विभाग, सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज, गोरखपुर ने बताया कि साइबर अपराध क्या है और उससे कैसे बचा जा सकता है। इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ई0सी0 दास ने किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर रा0से0यो0 के दिव्यांश दुबे, रश्मि पाण्डेय, राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, विनित पाण्डेय, श्याम सुन्दर पाण्डेय सहित सभी स्वयंसेवको एवं स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।