February 22, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ 'केयर' के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न प्रान्तों की लोक नृत्य

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ ‘केयर’ के तत्वावधान में आज शनिवार को अप0 12ः30 बजे असेम्बली हाल में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा कॉलेज डायरी से प्रार्थना करके हुयी। दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु की आशीष प्राप्त की। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुनीता मुर्मू (निदेशक मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर) ने अपने ओज पूर्ण व्याख्यान जिसका शीर्षक सशक्त नारी एवं शिक्षा – एक गतिशील कदम की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ 'केयर' के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न प्रान्तों की लोक नृत्य

उन्होंने कहा कि हमें अपनी सोच को सुदृढ़ करना होगा तथा एक सुरक्षित माहौल पैदा करना होगा। नारी सशक्तिकरण एवं शिक्षा की ओर एक गतिशील कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कॉलेज 125वे साल में पहुच चुका है यह सभी के लिए गौरवशाली एहसास है।
छात्राओं को व्यवसायिक कौशल की जागरूकता हेतु विभिन्न प्रांतों की संस्कृति को लोक नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से दर्शाया गया। जिसमें प्रथम स्थान – आसाम का बीहू नृत्य जागृति एवं नैनसी रही। द्वितीय स्थान भरत नाट्यम नृत्य सलोनी वर्मा रही। तृतीय स्थान राजस्थानी घूमर गंगा यादव एवं एन्जेल लाकरा रही।
छात्राओं ने महाराष्ट्र का लावनी, पंजाब का गिद्दा, वृन्दावन का महारास बंगाल का गौड़िया नृत्य कर अपने देश की संस्कृति को प्रस्तुत किया तथा अपने देश की विविधता को गौरवान्वित किया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ 'केयर' के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न प्रान्तों की लोक नृत्य

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुभाष पी0 डी0 अध्यक्ष रसायन विज्ञान ने नारी सशक्तिकरण के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुअल ने कहा कि भारतीय संस्कृति को विभिन्न प्रांतों एवं समुदायों के लोकनृत्य प्रतियोगिता के द्वारा प्रस्तुत करना अपने आप में ही सशक्त नारी का परिचय है। यह कौशल विकास की ओर एक सकारात्मक कदम है। उन्होने व्याख्यान के शीर्षक की भरपूर प्रशंसा की तथा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ 'केयर' के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न प्रान्तों की लोक नृत्य

महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर सीमा शेखर ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि लोक नृत्य भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोक नृत्यों की विशेषता है कि इसमे अलग-अलग प्रांतों की जीवन शैली, भाषा तथा परंपराओ का परिचय देखने को मिलता है। यह सामाजिक एकरसता के साथ विभिन्न समुदायों को पास लाती है। लोक नृत्य की कला आर्थिक विकास में भी सहायक है। मन का तनाव कम करने एवं अनेकता में एकता को भी परिलक्षित करती है। ठोस कदम उठाने होंगे शिक्षा को और व्यवहारिक बनाने तथा कौशल विकास परजोर देने की आवश्यकता है। शिक्षित नारी ही सशक्त भविष्य एवं सशक्त देश की पहचान है। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाये तथा छात्राओं का उत्साह देखते बनाता था।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ 'केयर' के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए विभिन्न प्रान्तों की लोक नृत्य

कार्यक्रम का सफल संचालन कायनात एवं इकरा अफरोज ने किया। प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर शेखर वर्मा, प्रोफेसर बी0 डी0 पी0 सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर अनंत कीर्ति तिवारी, प्रोफेसर सुशील राय, गौरव श्रीवास्तव, प्रोफेसर तनवीर आलम, प्रोफेसर अमित मसीह, प्रोफेसर आईजैक एल मैथ्यू, डॉ विकास सरकार सहित अनेक शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!