February 20, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन निकाली गई सड़क सुरक्षा पर रैली

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली गयी और सफाई अभियान का आयोजन हरी झड़ी दिखाकर किया गया।
सफाई अभियान का आयोजन पशु चिकित्सालय, भगत सिंह चौराहा में किया गया। तत्वपश्चात् आते-जाते राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन निकाली गई सड़क सुरक्षा पर रैली

प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह एवं प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तवा द्वारा उन्हें योग प्रशिक्षण दिया गया।
स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यक्तिगत अनुभव बांटे। भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर सुशील राय ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्तव्य निर्वहन और उसके महत्व के बारे में व्याख्यान दिया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन निकाली गई सड़क सुरक्षा पर रैली

उन्होनें छात्र जीवन में समय और अनुशासन की महत्वता बताई और कहा की सब कुछ प्रयास करके दुबारा प्राप्त किया जा सकता है किन्तु समय चला गया तो फिर दोबारा लाया नहीं जा सकता।
दिन के आखरी सत्र में छात्रों द्वारा सास्कृंतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रत्युष, साकिब, दिव्यांश सहित कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!