April 1, 2025
Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन निकली गई वृक्षारोपण रैली

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बृहस्पतिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता व वृक्षारोपण रैली निकाली गई।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन निकली गई वृक्षारोपण रैली

शिविर के चौथे दिन प्रातः काल स्वयंसेविकाओं ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नीतू श्रीवास्तवा द्वारा उन्हें व्यायाम कराया गया।
स्वयंसेविकाओं के द्वारा वृक्षारोपण रैली निकाली गयी, जिसे उपकुलपति प्रोफेसर शान्तनु रस्तोगी दी0द0उ0 गोरखपुर, विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा प्रोफेसर यू0 एन0 त्रिपाठी अध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग दी0द0उ0 गोरखपुर, विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया। रैली काॅलेज प्रांगण, शास्त्री चौक, सेण्ट ऐण्ड्रयूज इण्टर काॅलेज से होते हुए काॅलेज के मेन गेट से अपने स्थल तक पहुची।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन निकली गई वृक्षारोपण रैली

तत्पश्चात् वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था “नशा आधुनिकता का पर्याय अथवा नाश का कारण”। जिसमें निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर सीमा शेखर वर्मा अंग्रेजी विभाग सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज ने निभाई जिसमें प्रथम स्थान- प्राजंल चैबे, द्वितीय स्थान- चांदनी परवीन एवं तृतीय स्थान- ग्रीष्मा उपाध्याय ने प्राप्त किया।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन निकली गई वृक्षारोपण रैली

तत्पश्चात् उन्होनें स्वयंसेविकाओं को नशा से मुक्त रहने का आवाहन किया और अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक रहने का संदेश दिया।
भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में कैप्टन प्रोफेसर निधि लाल वनस्पति विभाग से सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज, गोरखपुर ने बालिकाओं के अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होनें स्वंयसेविकाओं को समाज के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रांजल, चांदनी, ग्रीष्मा, सुप्रिया,मोनी, उजाला, आंचल सहित कालेज के कुल 100 स्वयंसेवकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!