October 13, 2025
Gorakhpur News - पशु तस्करों ने छात्र की पीटकर हत्या की, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

Gorakhpur। पिपराइच क्षेत्र के जंगल धूषण महुआ चापी में बीती रात पशु तस्करों ने एक छात्र की पीटकर हत्या कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की और पथराव हुआ जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

Gorakhpur News - पशु तस्करों ने छात्र की पीटकर हत्या की, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने पिकअप में आग लगा दी। पूरा मामला पशु तस्करों से जुड़ा बताया जा रहा है। नाराज लोगों ने हत्या के विरोध में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और सड़क जाम कर दिया है। सूचना पर प्रशासकि अधिकारी के साथ पुलिस और पीएसी की टीम मौके पर पहुंची है।
लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है,

एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया, “पिपराइच थाना क्षेत्र में सुबह 3 बजे एक गांव में पशु तस्कर 2 गाड़ियों में आए थे जिनमें से एक गाड़ी गांव में फंस गई थी जिससे तस्कर भाग निकले। दूसरी गाड़ी का गांव के एक युवक के द्वारा पीछा किया गया। युवक के सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि गोली मारी गई है लेकिन प्रथम दृष्टया चोटों को देखने पर कोई गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। टीमें लगाई गई हैं, जल्द गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। एक पशु तस्कर गांव वालों के हाथ लगा था जिसे चोटें आई हैं। जिसका इलाज कराया जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!