


Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2025-26 स्नातक प्रथम सेमेस्टर में (B.Sc. Biology एवं B.Com.) की चतुर्थ सूची कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वरियता सूची से सत्र 2025-26 में चतुर्थ सूची का प्रवेश दिनांक 25 अगस्त, 2025 को प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 2ः30 बजे तक होगा।
यह अति आवश्यक है कि प्रवेश के समय छात्र-छात्राएं अपने द्वारा देय सम्पूर्ण शुल्क, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त मूल स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र, अंकपत्रों/प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हों। यदि अभ्यर्थी अपने द्वारा नियत तिथि एवं समय पर प्रवेश लेकर शुल्क जमा नहीं करता है तो वह अपने प्रवेश के अधिकार से वंचित हो जायेगा।
