Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0सी0सी0 15 एवं 45 बटालियान के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जे0पी0 यादव ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं पर निर्भर करता है। राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य आपको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना और अपने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व जागरूक बनाना है। उन्होने अपने वक्तव्य में छात्रों को उद्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य हमेशा एक होना चाहिए और उसके लिए तब-तक प्रयत्न करना चाहिए जब-तक कि उसकी प्राप्ति न हो जाये।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रोहित श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द दर्शन, धर्म, इतिहास, सामाजिक विज्ञान विषयों के ज्ञाता थे। उनका आध्यात्मिकता की ओर झुकाव था। उन्होने एक ऐसे समाज की कल्पना की जिसमें धर्म-जाति के आधार पर मनुष्यों में कोई भेद न रहे। आध्यत्मवाद व भौतिकवाद के विवाद बिना उन्होने समता का सिद्धान्त दिया।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 पूजा आनन्द ने स्वयंसवेक/स्वयंसेविकाओं तथा कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि विवेकानन्द जी को युवाओं से बड़ी आशाएँ थी। आप अगर अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक नहीं हुए तो युवावस्था कब ढल जाएगी आपको पता नहीं चलेगा। इसलिए आज ही अपने लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए प्रयास शुरू करें। विवेकानन्द जी के मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ी सेवा कहा।
कार्यक्रम का संचालन व राष्ट्रीय युवा दिवस की भूमिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जे0पी0 यादव ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रोहित श्रीवासतव ने दिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किये गये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक नकुल कुमार शाही, आलोक कुमार, निधि गुप्ता, चांदनी परवीन सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं सहित एन0सी0सी0 के कैडेट्स मुकेश मौर्या, प्रशंशा अलवासियस, महिमा पॉल तथा अर्चना सहित अन्य कैडेट्स की भी उपस्थित रही।




