March 31, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में रसायन परिषद के बैनर तले वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज के रसायन विज्ञान विभाग में रसायन परिषद के बैनर तले वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में रसायन परिषद के बैनर तले वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति तथा अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी ने कहा कि इस तरह के उत्कृष्ट कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के अतिरिक्त शिक्षा के विभिन्न आयामों में अपने प्रतिभा को परखने का मौका मिलता है। जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। महाविद्यालय के उत्कृष्ट परंपराओं के अनुपालन की उन्होंने सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रसायन विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर यू एन त्रिपाठी ने कहा कि रसायन विज्ञान में सभी रस समाहित हैं और यह बात आज इन बच्चों ने दिखाई है। रसायन विज्ञान जीवन के हर क्षेत्र में समाहित है। आज हम आनंद का अनुभव इस कार्यक्रम में इसीलिए कर पा रहे हैं क्योंकि रासायनिक क्रियाएं हमें आनंद प्रदान करने वाले हॉरमोन उत्पन्न करवा रही हैं।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में रसायन परिषद के बैनर तले वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने कहा कि महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग में विभिन्न परिषद तरह-तरह के कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व के विकास के लिए आयोजित करते रहते हैं, उसमें रसायन विज्ञान विभाग अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन सदैव करता रहता है। इसके लिए उन्होंने विभाग को बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने कॉलेज डायरी से प्रार्थना पढ़कर की। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम हुआ ।औपचारिक स्वागत रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ट आचार्य प्रोफेसर एस डी शर्मा ने किया।
वर्ष भर आयोजित परिषद के बैनर तले होने वाले कार्यक्रमों की रिपोर्ट रसायन परिषद के सचिव प्रोफेसर अमित मसीह ने प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन रसायन परिषद व रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष पी डी ने की।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में रसायन परिषद के बैनर तले वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में एम एससी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जे0के0 पांडेय ने किया। एम एससी प्रथम वर्ष में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली शिवांगी सिंह तथा एम एससी द्वितीय सेमेस्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दीक्षा राय को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम एससी की सेरीन एग्वी वी व अंकित चौबे ने किया।

इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर राशिद तनवीर, प्रोफेसर एम एच खान, प्रोफेसर सी पी गुप्ता, डॉ रोहित श्रीवास्तव, डॉ हरिकेश कुमार, अविनाश श्रीवास्तव, शिवांगी श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर शेखर वर्मा, प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर बी डी पी सिंह, प्रोफेसर अनुग्रह तिवारी, प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, प्रोफेसर विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर शमशाद अहमद खान, प्रोफेसर दीपक सिंह, प्रोफेसर एम ऐन्टोक्लेवर, प्रोफेसर सी विजय कुमार, प्रोफेसर आइजैक, प्रोफेसर डोमिनिक राजकुमार, डॉ सुनीता पॉटर, डॉ सौम्या मोदी, मोहम्मद हुसैन, डॉ अजय, अंकित मौर्य, नीरज सैमुअल, सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा रसायन विज्ञान के बी एससी व एम एससी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!