Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के एलुम्नाई एसोसिएशन (पुरातन छात्र परिषद) द्वारा “एक देश एक चुनाव” (पक्ष एवं विपक्ष) विषय पर एक इन्टर कालेजिएट वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को कॉलेज परिसर में किया गया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय सहित गोरखपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी सम्मिलित हुये। जिसमें प्रथम स्थान नैन्सी श्रीवास्तव सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज गोरखपुर, द्वितीय स्थान सृष्टि तिवारी सेण्ट जोसफ काॅलेज फार वुमेन गोरखपुर, तृतीय स्थान निमिश सिंह महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल घूषण गोरखपुर तथा संतावना पुरस्कार संयुक्त रूप से सिद्धार्थ शंकर, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, नूर फातिमा सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर तथा ईशा अस्थाना सेण्ट जोसफ काॅलेज फार वुमेन, गोरखपुर को दिया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर हर्ष सिन्हा, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर और प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर थे।
विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा दिया गया। आभार ज्ञापन का कार्य महावीर प्रसाद कन्डोई, अध्यक्ष, एल्युमिनाई एसोसिएशन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, सह-सचिव एल्युमिनाई एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य एवं एसोसिएशन के संरक्षक प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल, उपाध्यक्ष कलीमुल हक, प्रमोद टेकरिवाल, सचिव प्रोफेसर दीपक सिंह, कार्यकारिणी के सदस्य निशा सिंह, राकेश मोहन सिंह, प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय, सनीश क्लीफर्ड एंव अन्य गणमान्य पुरातन छात्रों सहित प्रतिभागी महाविद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।