February 22, 2025
Gorakhpur News - हीरक जयन्ती कार्यक्रम के क्रम में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Gorakhpur। आज गुरुवार को दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयन्ती कार्यक्रमों के क्रम मेें जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जनपदीय नोडल केन्द्र सेंट ऐण्ड्रयज कॉलेज में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि हीरक जयन्ती कार्यक्रम एक ऐसे महाविद्यालय में आयोजित करना जो खुद अपनी स्थापना का 125वां वर्षगाठ मना रहा है, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय दोनों के लिए गौरव की बात है।

उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम स्कूल कनेक्ट थीम पर आधारित है जिसमें प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर रहे है। उन्होने ब्लाॅक नोडल केन्द्रो के प्रभारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरक जयंती कार्यक्रमों की समन्वयक प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने हीरक जयंती के कार्यक्रमों की रूप-रेखा प्रस्तुत की। उक्त अवसर पर सह-समन्वयक डाॅ0 सत्यपाल सिंह, सहायक-समन्वयक डाॅ0 गौरव सिंह, डाॅ0 तुलिका शुक्ला, प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा, प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 सहित विभिन्न महाविद्यालयों तथा जूनियर तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहें।

जनपदीय नोडल अधिकारी प्रोफेसर जे0 के0 पाण्डेय ने बताया कि आज ब्लाॅक स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक तथा खेल-कूद प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगितायें हुई। सांस्कृतिक तथा खेल-कूद प्रतियोगिताएं समानान्तर आयोजित हुई।

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाषण कला, पोस्टर पेंटिंग, काव्य पाठ, वाद-विवाद, समूह गान तथा समूह नृत्य प्रतियोगितायें तथा खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 100मी0, 200 मी0 तथा 400मी0 की रेस, कबड्डी, खो-खो, लम्बी कूद, बैडमिन्टन, रस्सा-कस्सी, स्पून रेस, बैग रेस, शतरंज, लूडो, कैरम, तथा कुश्ती का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 तथा स्नातक/परास्नातक वर्ग की पुरूष तथा महिला वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगितायें हुई।
विजयी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

निर्णायक मण्डल के रूप में प्रोफेसर बी0डी0पी0 सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर अनन्त कीर्ति तिवारी, प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 प्रोफेसर शीबा हिमानी शर्मा, डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव, डाॅ0 सुनीता पाॅटर, प्रोफेसर अमित मसीह का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
खेल-कूद कार्यक्रम के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, प्रोफेसर पी0एन0 सिंह, डाॅ0 के0डी0 पाण्डेय, डाॅ0 जे0पी0 यादव, डाॅ0 विकास कुमार सरकार, डाॅ0 हरिकेश कुमार, शिवांगी श्रीवास्तव, यनोश जाॅय, आसिफ, डाॅ0 नीरज सैमुएल आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!