Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ विषय पर आज गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 सत्यपाल सिंह, समन्वयक, रा0से0यो0, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने कहा कि युवाओं को नशे की आदत से बचना चाहिए।
उन्होने कहा की उत्तरदायित्वों से दूर करने वाली हर आदत नशा है। दृढ़ इच्छाशक्ति से हम नशे से मुक्त हो सकते है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुअल ने बताया कि कैसे हम न चाहते हुए भी अपने खाद्य सामग्रियों और भोजन में अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित धीमे नशे का शिकार हो रहे है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन तथा कार्यक्रम के थीम नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय ने नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को देश को नशा मुक्त करने के लिए शपथ भी दिलाया गया।
अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 नीतू श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए नशा मुक्ति अभियान को और मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विनीत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 रोहित श्रीवास्तव, प्रोफेसर तनवीर आलम सहित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको/स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।