
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एंव पुरूष इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था- मानव सेवा ही परम धर्म है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया एंव विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियॅा दी जिसमें गीत, नृत्य, नाटक एंव कविता पाठ आदि शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डी0 राजकुमार सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर तथा विशिष्ट अतिथि एंव निर्णायक के रूप में प्रोफेसर श्रीमती सीमा शेखर अंग्रेजी विभाग सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डी0 राजकुमार ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की एंव उन्हें कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी प्रोफेसर श्रीमती सीमा शेखर ने मानव सेवा के लिये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजय गुप्ता, द्वितीय स्थान वर्तिका सिंह तथा तृतीय स्थान अनुष्का उपाध्याय नें प्राप्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के प्रोफेसर अरविन्द सिंह, प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव एंव महिला इकाई की प्रोफेसर श्रीमती ई0 सी0 दास तथा डॉ0 श्रीमती नीतू श्रीवास्तव नें स्वयंसेवकों एंव स्वयंसेविकाओं को शपथ दिलायी। इस अवसर पर दिव्यांश, नकुल, आलोेक, चांदनी, प्रांजल ,ग्रीष्मा, निधि आदि की उपस्थिति रही।