Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज इस वर्ष अपना 125वाँ वर्षगाठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में अन्तर्महाविद्यालयीय विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार 19 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे अन्तर्महाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल द्वारा किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज, एम0पी0 कालेज, जंगल धूषण और सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज समेत कुल चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज और दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज के बीच खेला जायेगा।
19 सितम्बर को ही अप0 12ः30 बजे दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा एम0पी0 कालेज, जंगल धूषण के बीच, 20 सितम्बर, को पूर्वा0 11ः00 बजे दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज के बीच, 21 सितम्बर को पूर्वाः 11ः00 बजे सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज तथा एम0पी0 कालेज, जंगल धूषण के बीच, 23 सितम्बर को पूर्वाः 11ः00 बजे एम0पी0 कालेज, जंगल धूषण तथा दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज के बीच, 24 सितम्बर को पूर्वा0 11ः00 बजे सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज तथा दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बीच खेला जायेगा। समापन मैच 25 सितम्बर को पूर्वा0 11ः00 बजे से खेला जायेगा।