गोरखपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ) की ओर से ज़रूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया, जीएएफ टीम के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाक़ों में पहुंचकर गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए।
जिलाध्यक्ष समीर अली ने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना संस्था की प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से यह सेवा कार्य किया गया। समीर अली ने कहा कि हमारी टीम हर साल कड़ाके की ठंड में ऐसे ही कंबल बांटता है और आगे भी इस तरह के जनसेवा के कार्य लगातार जारी रहेंगे।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने जीएएफ टीम का आभार व्यक्त किया।



