Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में आज दिनांक 26-11-2025 को संविधान दिवस पर चल रहे विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द्र कुमार सिंह, प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव, तथा डा0 नीतू श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा भारतीय संविधान के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।
प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है। यह केवल नियमों का संग्रह नही बल्कि एक पवित्र ग्रंथ है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में दिशा दिखाता है। 26 नवम्बर, को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते है जो हमें इस ऐतिहासिक यात्रा की याद दिलाता है कि हमारा संविधान विभिन्न धर्मो, भाषाओं और संस्कृति के करोडों लोगों को एकता के धागे में पिरोता है। यह दिन डा0 भीमराव अम्बेडकर के अतुल्यनीय समर्पण और अथक परिश्रम का सम्मान करता है जिन्होंने 02 वर्ष 11 माह और 18 दिनों की कडी मेहनत के तत्पश्चात् इस दस्तावेज का मसौदा तैयार किया।
इस अवसर पर काॅलेज के कई सम्मानित शिक्षकगण, शोध छात्र चन्द्रेश कुमार गुप्ता एंव 50 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।



