Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और योग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर मंडल, गोरखपुर प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्रा ने सभी को अपने तथा अपने परिवार के साथ नियमित रूप से योगाभ्यास कर योग को जीवन शैली के रूप में आत्मसात करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल महोदया के दिशा निर्देशन में शपथ ग्रहण का गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आप ऑनलाइन शपथ ग्रहण कर इस प्रयास के भागीदार बनें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी ओ सैमुएल ने कहा कि योग दिवस मन और शरीर पर योग के सकारात्मक प्रभाव का उत्सव है। ऑनलाइन शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ लेकर योग दिवस को सफल बनाएं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जे के पांडेय ने किया। कॉलेज में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर वेब पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ ग्रहण भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर सी पी गुप्ता, प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर एस के राय, प्रोफेसर रविंद्र आनंद, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर पी एन सिंह, एन सी सी के ए एन ओ डॉ अमित मसीह, डॉ विकास कुमार सरकार, डॉ जेपी यादव, डॉ रेखा रानी मिश्रा, डॉ सुनीता पॉटर, नेहा मिश्रा सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविका , एन सी सी कैडेट्स व बी एड के शिक्षक विद्यार्थियों सहित कुल लगभग 800 लोगों ने प्रतिभाग किया।