Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, NCC 45, NCC 15 बटालियान तथा रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में आज बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु एक मानव श्रृंखला निर्माण तथा शपथ ग्रहणकार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल रहे।
उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। ‘तुम मुझे खून दो-मै तुम्हें आजादी दूंगा’ का वह प्रचलित नारा जिसने युवाओं के अन्दर स्वतंत्रता का भाव भर दिया था, आपके द्वारा ही दिया गया था। उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द’ का नारा आज भी भारत का राष्ट्रीय नारा बना हुआ है।
उद्बोधन के पश्चात प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने के करने के लिए सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गयी। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर यह संदेश देने की कोशिश की जिस प्रकार हम सब एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए है वैसे ही हम हाथ से हाथ मिलाकर सड़क सुरक्षा के लिए समाज में जागरूकता फैलाएंगे ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यापर्ण कर तथा उपस्थित कॉलेज के शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर मुख्य निंयता प्रोफेसर सी0पी0 गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर इ0 सी0 दास, डाॅ0 रोहित श्रीवास्तव, डॉ0 नीतू श्रीवास्तव, एन0सी0सी0 के कैप्टन प्रोफेसर निधि लाल, ले0 प्रो0 अमित मसीह, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर शिबा हिमानी शर्मा तथा डॉ0 पूजा आनंद, कॉलेज के प्रोफेसर एस0 डी0 शर्मा, प्रो0 राशिद तनवीर, डॉ शोएब अहमद अंसारी, अविनाश श्रीवास्तव, स्वयंसेवक भास्कर, दिव्यांश, आशीष, आकाश सहित अन्य स्वयंसेवक/स्वयंसेविकओं, एन0सी0सी0 के कैडेट्स, रोवर्स रेंजर्स की उपस्थित रही।