
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज के भूगोल विभाग में कॉलेज तथा स्टूडेंट फॉर मूवमेंट गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस ( 16 सितंबर ) के अवसर पर ओजोन पी0पी0टी0 -टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें दो वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था।
डॉ0 स्मृति मल (स्टेट इंचार्ज एस.एफ.डी. गोरक्ष प्रांत) तथा डॉ0 दीपक प्रसाद असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल विभाग ,दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ,गोरखपुर ने अपने लेक्चर में ओजोन परत के क्षरण जैसी गंभीर समस्या पर विस्तार से चर्चा की तथा पी पी टी के द्वारा बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई और उन्हें जागरूक किया कि वह अपने क्रियाकलापों के द्वारा किस प्रकार इस समस्या को कम कर सकते हैं अथवा दूर कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डी0 राजकुमार ने द्वीप प्रज्वलन तथा कॉलेज डायरी से प्रार्थना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर भूगोल विभाग के प्रोफेसर सैमसन दान, डॉक्टर विमल कांत दान, डॉक्टर आलोक, गोपाल मौर्य आदि उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभाग की इंचार्ज डॉक्टर सुनीता पॉटर ने किया।