July 18, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज के नये प्राचार्य बने प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज के प्रबन्ध समिति की आज शनिवार को बैठक हुई, इस बैठक में प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार, प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग को कार्यवाहक प्राचार्य तथा सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
काॅलेज प्रबन्ध समिति की सर्वसम्मति से अध्यक्ष राईट रेव्ह बिशप माॅरिस एडगर दान द्वारा प्रो0 एस0डी0 राजकुमार को प्राचार्य तथा सचिव का कार्यभार ग्रहण कराया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज के नये प्राचार्य बने प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार

प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार वर्ष 2005 से वनस्पति विज्ञान विभाग, सेण्ट ऐण्ड्रयूूज कॉलेज में प्रवक्ता पद पर चयनित हुए। सन् 2021 में प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार, प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए। प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार एक महान शोधकर्ता हैं। उन्होंने अब-तक 07 पेटेन्ट कराया है तथा उनकी 22 किताबें प्रकाशित हैं एवं विभिन्न पत्रिकाओं में 87 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित हुए हैं।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज के नये प्राचार्य बने प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार

उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित 12 से अधिक सेमिनार आयोजित किया है तथा अनेक सेमिनारों में शोध-पत्र प्रस्तुत किया है। आपके कुशल निर्देशन में 08 शोध -छात्रों को पी-एच0डी0 डिग्री अवार्ड हुई है तथा वर्तमान में 03 शोध-छात्र आपके कुशल निर्देशन में शोध-कार्य कर रहे हैं।
प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार के प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया और आशा प्रकट किया कि प्राचार्य के कुशल निर्देशन में काॅलेज निरंतर प्रगति करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!