Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 125वीं जंयती पर चल रहे विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत बृहस्पतिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे 55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रोग्राम आफिसर प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर ई0 सी0 दास, प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव तथा डा0 नीतू श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा स्वंतत्रता आन्दोलन और आजादी के पश्चात् रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस प्रतियोगिता में कुमारी श्रेया राय व कुमारी द्वेविका शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आलोक कुमार एंव तृतीय स्थान अनुराग यादव ने प्राप्त किया तत्पश्चात विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर काॅलेज के कई सम्मानित शिक्षकगण एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।




