Gorakhpur। क्रांतिवीर शहीद सरदार अली खान फाउंडेशन गोरखपुर के द्वारा प्रथम स्वाधीनता संग्राम की 167वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक संगोष्ठी कवि सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 10 मई 2024 को शाम 4ः00 बजे कोतवाली स्थित शहीद सरदार अली खान की मजार पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ई.एम.पी कंदोई (संयोजक भारतीय संस्कृति निधि,गोरखपुर )मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सत्या पांडेय (पूर्व मेयर गोरखपुर) उपस्थित होगी, विशिष्ट अतिथि सरदार जसपाल सिंह (अध्यक्ष ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर), जियाउल इस्लाम (पूर्व उपसभापति नगर निगम गोरखपुर) उपस्थित रहेंगे, कवि सम्मेलन का संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे।
विशेष रूप से प्रमोद चोखानी ,प्रेमनाथ मिश्रा( कुशीनगर), डॉक्टर सरिता सिंह ,उत्कर्ष पाठक, शिवांगी मिश्रा (पडरौना),आशिया गोरखपुरी, अंजू विश्वकर्मा अवि, गौतम गोरखपुरी, एकता उपाध्याय आदि काव्य पाठ करेंगे।
इसकी जानकारी कार्यक्रम के संयोजक व शहीद सरदार अली खान के वंशज मुख्तार अहमद खान ने दी।