February 20, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज 18 फरवरी 2025 से किया गया।
प्रथम दिन औपचारिक उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्वयंसेवकों को इस सप्त दिवसीय विशेष शिविर में सातों दिनों तक ऐसा काम करें की यह एक मिशाल साबित हो जिससे समाज और देश का अधिक से अधिक भला हो सके।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य ‘नाट मी बट यू’ को याद दिलाते हुए कहा कि आपको स्वयं से पहले दूसरों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होने बताया कि स्वार्थ को छोड़कर ईमानदारीपूर्वक कार्य करें जिससे समाज और देश का अधिक से अधिक भला हो सके।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 ने कहा कि आज के समय में स्वंयसेवकों का मुख्य काम सेवा-भाव होना चाहिए जो आपको समाज में अलग पहचान दिलायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्दश्य व लक्ष्य पर प्रकाश डाला।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा से व्यक्तित्व के विकास का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का प्रारंभ कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने प्रार्थना पढ़ कर की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व भेंट प्रदान कर किया गया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह एवं प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव द्वारा उन्हें योग प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यक्तिगत अनुभव बाँटे। तत्पश्चात टोलियां बनाई गई, टोलियों को कार्य बताया गया।
इस अवसर पर दिव्यांश दुबे, साकिब अंसारी, प्रत्युष सहित कालेज की कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!