Gorakhpur। शहर के युवा शायर कवि साहित्यकार लेखक एवं समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी कच्चीबाग कब्रिस्तान के पास से अपने आवास जालपा कॉलोनी इलाहीबाग गोरखपुर की तरफ जा रहे थे, वहां कुछ शरारती तत्व पतंगबाजी कर रहे थे जिसके बाद चाइनीज मांझा मिन्नत गोरखपुरी के गले में लिपट गया और गर्दन कट गई, मिन्नत गोरखपुरी की जान जाते-जाते बची।
घटित हुई इस घटना के बाद मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी से मुलाकात की उन्हें प्रार्थना पत्र सौपा और ऐसे दुकानदारों के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जो चाइनीज मांझा बेचते हैं।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने पूर्णता आश्वासन दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी क्योंकि चाइनीज मांझा पूरी तरीके से प्रतिबंधित है और आये दिन कोई न कोई घटना सामने सुनाई दे रही है।
इस दौरान सैयद इरशाद अहमद, शकील शाही, गौतम गोरखपुरी, मो.कमर कुरैशी (राजू), प्रकाश आदि मौजूद रहे।