December 21, 2024
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में एकल अभिनय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज अपने स्थापना का 125वां वर्षगांठ मना रहा हैं, इस उपलक्ष्य में होने वाली विभिन्न अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं के क्रम में आज शुक्रवार को असेम्बली हॉल में अंतर महाविद्यालयीय एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजित एकल अभिनय प्रतियोगिता में सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज एवं चंद्र कांति रामावती महाविद्यालय सहित 12 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ0 मुमताज खॉन तथा सीमा मुमताज की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में एकल अभिनय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के एम0एस.सी0 रसायन विज्ञान की रहमत को, द्वितीय स्थान इसी कालेज के बी0एड0 द्वितीय वर्ष की निकिता को तथा तृतीय स्थान सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज के बी0एड0 के दिनेश कुमार को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त दो सांत्वना पुरस्कारों में सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज की अनामिका को तथा चंद्र कांति रामावती महाविद्यालय की बी0एड0 की रिजवाना को प्रदान किया गया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुएल ने प्रतिभागियों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियो को प्रतिभाग करना आवश्यक है। जिस प्रतिभागी को इस प्रतियोगिता में कोई भी स्थान नहीं प्राप्त हुआ है, उन्हे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इससे उनके व्यक्तिव का सर्वांगिण विकास होगा और भविष्य में प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकते है। इस एकल अभिनय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की प्रशंसा किया।
उन्होनें कहा कि हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तन-मन से सदैव समर्पित रहते हैं। प्रतियोगिता के अंत में समन्वयक प्रोफेसर सुषमा जॉन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सुनीता पॉटर एवं डॉ0 मोनी जेवियर ने किया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में एकल अभिनय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एकल अभिनय प्रतियोगिता के सह समन्वयक प्रोफेसर रविन्द्र कुमार तथा सदस्य के रूप में प्रोफेसर गौरव श्रीवास्तव, प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह तथा अमित वर्मा की महत्त्वपूर्ण भूमिका थी। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने बताया कि कल दिनांक 26 अक्टूबर, 2024 को अपरान्ह 01ः00 बजे असेम्बली हॉल में अंतर महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके संयोजक प्रोफेसर मनोज कुमार हैं। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज सहित विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 36 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!