Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, एलुम्नाई असोसिएशन (पुरातन छात्र परिषद) द्वारा एक इन्टर कालेजिएट “जेन-जेड पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव” Impact of artificial intelligence on gen-z विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय सहित गोरखपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी सम्मिलित हुये। जिसमें प्रथम स्थान-चितवन मिश्रा, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, द्वितीय स्थान-अदिति सिंह, सेण्ट जोसफ कॉलेज फार वुमेन, गोरखपुर तृतीय स्थान-प्रद्युमन दूबे, दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर तथा सांत्वना पुरस्कार नैन्सी श्रीवास्तव सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर तथा ईरीशा सिंह, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, सताक्षी पाण्डेय सेण्ट जोसफ कॉलेज फार वुमेन, गोरखपुर तथा क्षमा पाण्डेय, दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर डी0एस0 सिंह, विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइन्स, एम0एम0एम0टी0यू0 गोरखपुर और सच्चिदानन्द चतुर्वेदी, महाराणा प्रताप तकनीकी संस्थान गोरखपुर थे।

विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा दिया गया। आभार ज्ञापन का कार्य अध्यक्ष, एल्युमिनाई एसोसिएशन प्रमोद कुमार टेकरिवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, सह-सचिव एल्युमिनाई एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य एवं एसोसिएशन के संरक्षक प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार, अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव, भूतपूर्व अध्यक्ष, राजेश मोहन सरकार, ई0 एम0पी0 कन्डोई, उपाध्यक्ष कलीमुल हक, कार्यकारिणी के सदस्य सुनील केशरवानी, राकेश मोहन सिंह, अनुपम सहाय, अर्चना श्रीवास्तव, निशा सिंह, सचिव प्रोफेसर दीपक सिंह, प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय, डॉ0 आशीष कुमार शुक्ला, सनीश क्लीफर्ड एंव अन्य गणमान्य पुरातन छात्रों सहित प्रतिभागी महाविद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।


