Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से शारीरिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है। योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि एक समग्र अभ्यास है जो मन शरीर और आत्मा को मिलाता है। योग हमें ऊर्जावान बनाता है और तनाव को भी कम करने में सहायक होता है।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अंकुर कुमार मिश्र ने योग प्रोटोकाल के विभिन्न आसनों जैसे कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, सरीखे प्राणायाम का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने काॅलेज डायरी से प्रार्थना पढ़ कर की तथा मुख्य प्रशिक्षक का स्वागत किया। तत्पश्चात उपस्थित समूह को योग शपथ भी दिलायी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 जे0के0 पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पुरुष 45 बटालियन के ए0एन0ओ0 डाॅ0 अमित मसीह ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर राशिद तनवीर, प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, डाॅ0 एस0डी0 राजकुमार, प्रोफेसर ए0के0 जायसवाल, प्रोफेसर तनवीर आलम, प्रोफेसर के0बी0 गुप्ता, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर दीपक सिंह, डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव, डाॅ0 विकास कुमार सरकार, डाॅ0 के0डी0 पाण्डेय, डाॅ0 ज्ञान प्रभा, डाॅ0 देवेश त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं, एनसीसी की महिला व पुरुष बटालियन के कैडेट्स रोवर रेंजर्स तथा विभिन्न संकायो के अधिसंख्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहीं।