Gorakhpur। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी इमामबाड़ा इस्टेट द्वारा मेधावी छात्रों को सैय्यद मज़हर अली शाह एजुकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह (मियां साहब) के साहबजाद सैय्यद अयान अली शाह ने कहा कि चुनौतियों का सामना करें शॉर्टकट पतन का रास्ता है मेधावी छात्रों के समक्ष सैय्यद अयान अली शाह मार्गदर्शक के रुप में आये आपने कहा की रोल मॉडल बनना है तो जीवन में शॉर्टकट नहीं चुनौतीपूर्ण रास्ता अपनाना होगा। चुनौतियां व्यक्ति को मजबूत बनाती हैं जबकि शॉर्टकट का रास्ता पतन की ओर ले जाता है जो आजकल के युवा विद्यार्थी विशेष रूप से अपनाते हैं।
मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के टॉपर को सैय्यद मज़हर अली शाह एजुकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इन्हें सैय्यद मज़हर अली शाह एजुकेशनल अवार्ड से सम्मानित
आमना गर्ल्स इण्टर काले गोरखपुर की सना आफरीन पुत्री श्री आफताब आलम कक्षा-10 78.6, निदा खातून पुत्री श्री आफाक अहमद कक्षा-12 82.6, इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज गोरखपुर की आफिया खान पुत्री श्री उबैदुल्लाह खान कक्षा-10 87.26, उमरा रफी पुत्री श्री मो0 रफीउल्लाह कक्षा-12 84.2, आफरीन परवीन पुत्री श्री हैदर अली कक्षा-12 84.2, इस्लामियां गर्ल्स इण्टर कालेज गोरखपुर की जिकरा शाहीन पुत्री श्री लुकमान अहमद कक्षा-10 87.33, हुमा आफरीन पु़त्री श्री एकरार अहमद कक्षा-12 82.6, एम0एस0आई0 इण्टर कालेज गोरखपुर के मो0 अनशाल खान पुत्र श्री अलीमुल्लाह खान कक्षा-10, मो0 हुमामा ज़फर पुत्र श्री ज़फर अहमद खान कक्षा-12, मौलाना आजद गर्ल्स इण्टर कालेज गोरखपुर की शारीना मसरुर पुत्री श्री मसरुर अहमद कक्षा-10 91.0, मोमीना शमीम पुत्री श्री मो0 शमीम अंसारी कक्षा-12 83.20, मुर्तुजा हुसैन मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर के सेराज अली पुत्र श्री शमशाद अली कक्षा-10 68.33, मौलाना आजद हायर सेकेड्री स्कूल गोरखपुर के मोहम्मद अनस करीम पुत्र श्री अब्दुल खालिक कक्षा-10 79.00।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि सफलता आपके लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।
इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि अगर आपको सफल बनना है तो उसके लिए समय प्रबंधन जरूरी है इसलिए आपको चाहिए कि समय प्रबंधन व कौशल सीखें।
इस अवसर पर तौकीर आलम, ज़फर अहमद खान, आई0एच0 सिद्वीकी, हाजी सोहराब खान, शकील शाही, फैज़ल खान, गौतम गोरखपुरी के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे ।