October 13, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में करियर मार्गदर्शन पर कार्यशाला

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के वाणिज्य विभाग में आज शुक्रवार को एक दिवसीय ’छात्र ज्ञान साझा कार्यक्रम‘ (Student Knowledge Sharing Program) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आई.सी.एफ.ए.आई. बिजनेस स्कूल ( ICFAI Business School) के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका मुख्य विषय “पेशेवर दुनिया में आपका पहला कदम” (Your First Step into the Professional World) था। मुख्य वक्ता के रूप में डा0 रिनू कलानी, ऐसोसियेट डीन डिजीटल माकेर्टिगं उपस्थित रही।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में करियर मार्गदर्शन पर कार्यशाला

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस0 डोमिनिक राजकुमार और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 जे0पी0 यादव भी मौजूद रहे। प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष डॉ0 जे0पी0 यादव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं।

यह कार्यक्रम कॉलेज के कैंपस हॉल में आयोजित किया गया और इसमें वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम ने छात्रों को कॉर्पाेरेट जगत की जरूरतों को समझने और अपने करियर के लिए बेहतर तैयारी करने का अवसर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!