October 30, 2024
Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Gorakhpur- Signature campaign and voter awareness rally organized in St. Andrews College.

Gorakhpur । सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने सर्वप्रथम हस्ताक्षर कर कार्यक्रम की शुरुआत करी।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

उन्होंने स्वयंसेवकों सेविकाओं से आग्रह किया कि 1 जून 2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो, इसके लिए वे स्वयं भी जागरूक हो तथा अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। तत्पश्चात उन्होंने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ0 जे0के0 पांडेय के नेतृत्व में कॉलेज प्रांगण से निकाल कर बेतियाहाता होते हुए शास्त्री चौक से महाविद्यालय पहुंची तथा प्रांगण में घूम-घूम कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

इस अवसर पर कॉलेज के मुख्य नियंता प्रोफेसर सी0पी0 गुप्ता, प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर अनुग्रह तिवारी, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, प्रोफेसर तनवीर आलम, डॉ श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव,डॉ0 सुनीता पॉटर, डॉ0 पूजा आनंद, डॉ0 जिलाजीत चौधरी, डॉ0 शोएब अहमद अंसारी, डॉ0 देव रंजन, डॉ0 नेहा, निखिल, प्रांजल, आदित्य, यशी, आकाश, भास्कर सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!