Gorakhpur। आजीवन निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में समर्पित रहीं महान समाज सेविका भारत रत्न मदर टेरेसा जी की जयंती पर युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के मलिन बस्ती डोमिनगढ़ के झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले महिलाओं व बच्चों मे साड़ी कपड़ा आदि का सेवा भाव से वितरण किया गया।
संस्था के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन व अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी के उपस्थिति मे सामर्थ्यनुसार वस्त्र का वितरण कर मदर टेरेसा जी के कृतियों को स्मरण किया गया।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय अध्यक्षता करते हुए कहा कि टेरेसा जी स्नेह सेवा त्याग करुणा एवं ममता की प्रतिमूर्ति थी,सभी समाजसेवियों के लिए आज भी वो प्रेरणास्त्रोत है. दीन दुखियों की सेवा के प्रति समर्पित टेरेसा जी अपना अधिकतर जीवन असहाय जरुरतमंदों की सेवा मे लगा दिया था,उनके कृतियों का कुछ अंश भी हम सभी समाजसेवी अपने जीवन मे धारण कर लें तो जीवन धन्य हो जायेगा।
श्री पाण्डेय ने यह भी कहा की मदर टेरेसा जी का कहना था कि सेवा का कार्य एक कठिन कार्य है और इसके लिए पूर्ण समर्थन की आवश्यकता है,वही लोग इस कार्य को संपन्न कर सकते हैं जो प्यार एवं सांत्वना की वर्षा करें, भूखों को खिलायें, असहायों के तन ढकने के लिए वस्त्र दें,बेघर वालों को शरण दें, दम तोडने वाले बेबसों को प्यार से सहलायें,अपाहिजों को हर समय ह्रदय से लगाने के लिए तैयार रहें।
इस दौरान मुख्य रुप से संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय, अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय, अतिथि सुधा मोदी साथ ही समाजसेवी नितिन श्रीवास्तव, शैलेश गुप्ता, अखिलेश मल्ल, निखिल गुप्ता, विश्वजीत भारती, विजेन्द्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।