December 26, 2024
Gorakhpur- राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का तिसरा दिन, स्वच्छता जागरूकता रैली तथा पशु चिकित्सालय की हुई साफ-सफाई

Gorakhpur- Third day of seven-day special camp of National Service Scheme Men’s Unit, cleanliness awareness rally and cleanliness of veterinary hospital

Gorakhpur। राष्ट्रीय सेवा योजना सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के पुरूष इकाई के 13 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक चलने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के आज का आयोजन मेवातीपुर मलिन बस्ती में किया गया।

विशेष शिविर के आज तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको डॉ0 एस0डी0 राजकुमार द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया तदोपरान्त पशु चिकित्सालय की साफ-सफाई तथा पशुओं को स्नान कराया गया, पशुओं तथा जीव जन्तुओं की सेवा करने की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात मलिन बस्ती की साफ-सफाई की गयी।

Gorakhpur- राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का तिसरा दिन, स्वच्छता जागरूकता रैली तथा पशु चिकित्सालय की हुई साफ-सफाई

रैली कॉलेज प्रांगण, शास्त्री चौक, सेण्ट ऐण्ड्रयूज इण्टर कालेज होते हुए अपने स्थल पर वापस पहुची। उसके पश्चात वृहद पैमाने पर कालेज के बाहरी ब्राउण्ड्री वॉल की साफ-सफाई स्वयंसेवकों द्वारा की गई।
प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम एवं डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा उन्हें योग प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यक्तिगत अनुभव बाँटे।

Gorakhpur- राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का तिसरा दिन, स्वच्छता जागरूकता रैली तथा पशु चिकित्सालय की हुई साफ-सफाई

भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में कालेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर एस0 दान ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया गया। उन्होने स्वयंसेवकों को बताया कि शिक्षा के साथ यदि सच्चाई और नैतिकता नहीं है तो शिक्षा का कोई महत्व नहीं है तथा जीवन के तीन सिद्धान्तों को भी विस्तार से बताएं।
इस अवसर पर आदित्य पाण्डेय, प्रांजल गौतम, सुमित पासवान, पुनीत कुमार चौबे, विशाल, आशीष सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल दुबे व कालेज के कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!