October 13, 2025
डांडिया फॉक महोत्सव का भव्य आयोजन

रिपोर्ट- इनामुल्लाह सिद्दीकी

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित मलवेरी कान्वेंट स्कूल में डांडिया फॉक महोत्सव का भव्य आयोजन सिल्वर फिनिक्स कोठीभार सिसवा बाजार मे हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल का सपरिवार, सेवेन सिस्टर – श्रीमती शशिकला सिंह, कुसुम सिंह, पूनम मल्ल, रोशनी केशरी, शोमा मुखर्जी, पूनम मल्ल, पूनम प्रभा सोनी, ममता जायसवाल और सुशीला जायसवाल, प्रियंका जायसवाल, भावना चौरसिया, रुचिका, गायत्री सिंह, अराधना व प्रियंका सिंह आदि मौजूद रही।

डांडिया फॉक महोत्सव का भव्य आयोजन

डांडिया का शुभारंभ श्रीमती शुभ्रा जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। कक्षा प्ले वे से कक्षा आठवी तक के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर डांडिया महोत्सव में हिस्सा लिया ।
इस डांडिया महोत्सव का मुख्य उद्‌देश्य अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को बनाए रखना है। डांडिया के इस महोत्सव में बच्चों की माताओं से जी के क्विज डांडिया प्रतिस्पर्धा रस्सी गांठ प्रतिस्पर्धा, लकी ड्रा प्रतिस्पर्धा, कराया गया इस कार्यक्रम में महिलाओं ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

डांडिया फॉक महोत्सव का भव्य आयोजन

कार्यक्रम मे भाग लेनी वाली प्रतिभागियो के क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रिया केशरी, द्वितीय स्थान आयुषी खेतान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी प्रियंका जायसवाल रही हैं।
यह कार्यक्रम मलवेरी स्कूल की अध्यापक व अध्यापिका श्यामबिहारी, जवाहर प्रजापति, सूरज केसरी, अमन सिंह, आजाद अंसारी, आनंद कुमार, सत्या जायसवाल, अंकिता जायसवाल, अफसा अंसारी, अनुराधा यादव, प्रिती जयसवाल, पल्लवी शुक्ला, पूनम यादव, राजिता पुरी, सोनाली श्रीवास्तवा, पूर्णिमा सिंह, ज्योति सिंहानिया, सलोनी मिश्रा, प्रिया गोस्वामी आदि के सहयोग से सकुशल सफल हुआ। इस कार्यक्रम का समापन दूर्गा आरती से किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!