October 30, 2024
गये थे दाह संस्कार करने, श्मशान घाट पर मौत कर रही थी इंतजार

Had gone for cremation, death was waiting at the crematorium

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के कोंगराहल्ली गांव में एक शव के दाह संस्कार के दौरान वन मधुमक्खियों के हमले के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान गांव निवासी 60 वर्षीय चेनप्पा के रूप में की गई। घायलों को होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक की हालत गंभीर है।

गये थे दाह संस्कार करने, श्मशान घाट पर मौत कर रही थी इंतजार

पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार देर शाम एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान हुई। चिता जलते ही वन मधुमक्खियों के झुंड ने अंतिम संस्कार के लिए जुटे लोगों पर हमला कर दिया। दाह संस्कार स्थल के पास ही मधुमक्खियों का छत्ता था और मधुमक्खियों ने दाह संस्कार के लिए एकत्र हुए लोगों पर हमला कर दिया। हमले के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान चेनप्पा को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!